अब से लगभग एक घंटे के बाद लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किया जाएगा...बिल पेश होने से पहले देश के कई हिस्सों से ऐसी तस्वीरें आ रही है...की मुस्लिम समुदाय के लोग भी वक्फ बिल का समर्थन कर रहे हैं...लेकिन सियासत में बिल को लेकर जंग जारी है...AIMIM अगर एक और शाहीन बाग की तरफ इशारा कर रही है....तो सरकार के कुछ साथी भी अभी तक बिल पर एकमत हैं...कांग्रेस ने बिल पेश होने से पहले अपने सांसदों की बैठक बुलाई....और रणनीति तय की...वहीं केंद्र सरकार का दावा है कि विपक्ष मुसलमानों को गुमराह कर रहा है...जबकि सरकार कह रही है कि संशोधन बिल गरीब मुसलमानों को हक दिलाने वाला है....